मानव शृंखला पर नीतीश की मुहिम को लगा मेंहदी का रंग, हाथों में रचा कर छात्राएं बोली 19 जनवरी को भूल न जाना

मानव शृंखला पर नीतीश की मुहिम को लगा मेंहदी का रंग, हाथों में रचा कर छात्राएं बोली 19 जनवरी को भूल न जाना

CHAPRA: 19 जनवरी को पूरे बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अपील पर जल-जीवन-हरियाली मुहिम को लेकर मानव शृंखला बनने जा रही है। उनकी ये मुहिम अब रंग पकड़ती जा रही है। उस पर मेंहदी का रंग भी लग गया है। छपरा के मशरक की छात्राओं ने हाथों में मेंहदी रचा कर बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की है।


मशरक हाई स्कूल की छात्राओं ने मानव शृंखला की मुहिम में रंग भरते हुए खुद के हाथों में मेंहदी रचवायी और लोगों से इसमें जरुर शामिल होने की अपील की। हाथों पर रचायी मेंहदी में छात्राओं ने मानव शृंखला के उदेश्यों को उकेरा। खासकर छात्राओं के फेवरिट सबजेक्ट रही शराबबंदी जिसे लड़कियों ने हाथों में रचाया। इसके अलावे उन्होनें जल-जीवन-हरियाली, बास-विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन से जुड़ी तस्वीरें भी रचवायी। छात्रा खुशी, सपना, सुगम, सुहानी, नीलोफर, पलक, मधु और शिवानी सबने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने जिन भी मुद्दों पर मानव शृंखला का आह्वान किया है वे सभी समाज से जुड़ें हुए हैं। हर किसी को इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि सामाजिक क्रांति लायी जा सके।


विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने कहा कि मानव शृंखला पर जागरुकता के लिए 'मेहंदी रचाओ, मानव श्रृंखला बनाओ' नामक इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है। वहीं शिक्षका सुप्रिया और शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि 19 जनवरी को सभी छात्र औऱ शिक्षक बढ़चढ़ कर मानव शृंखला में हिस्सा लेंगे ।