महिला के ऊपर बोलने से पहले चार चिलम पीकर आए थे नीतीश, बोलीं भागरथी देवी..पहले महिलाओं की इज्जत लौटा दीजिए तब माफी स्वीकारेंगे

 महिला के ऊपर बोलने से पहले चार चिलम पीकर आए थे नीतीश, बोलीं भागरथी देवी..पहले महिलाओं की इज्जत लौटा दीजिए तब माफी स्वीकारेंगे

PATNA: पटना स्थित BJP प्रदेश कार्यालय में महिला विधायक और विधान पार्षद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान भाजपा की महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था लेकिन उन्होंने सदन में गंदा काम किया। 


इस दौरान भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश पर नशा करने का आरोप लगाया। कहा कि केतना गंदा बात नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद में बोला है उनके इस बयान से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। महिला के ऊपर बोलने से पहले चार चिलम पीकर आए थे। हम यह मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।


भागीरथी देवी ने तेजस्वी यादव का बयान को भी हास्यास्पद बताया। कहा कि नीतीश और तेजस्वी ही सिर्फ पढ़ाई किये है और दुनियां में कोई नहीं पढ़ा हुआ है। इन लोगों को शर्म करना चाहिए। कहां सही बात निकल रहा है कहां गलत शब्द निकल रहा है यह इनकों पता ही नहीं चलता। आज अपने बयान पर नीतीश कुमार माफी मांग रहे हैं। 


नीतीश जी से हम यह मांग करेंगे कि वो पूरे महिला का इज्जत लौटा दीजिए उसके बाद हम माफी स्वीकारने के लिए तैयार होंगे। जब तक आप इस्तीफा नहीं देंगे तब तक महिलाएं आपको माफी नहीं देगी। इस तरह का गंदा-गंदा बात उनकों नहीं बोलना चाहिए। अब हम पूरे बिहार की महिलाओं के बीच नीतीश कुमार के इस बयान को रखेंगे और इस्तीफे की मांग करेंगे।