महावीरी जुलूस मामला : मोतिहारी-बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस ने केस दर्ज कर 59 लोगों को हिरासत में लिया

महावीरी जुलूस मामला : मोतिहारी-बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस ने केस दर्ज कर 59 लोगों को हिरासत में लिया

MOTIHARI : बिहार के पश्चिमी चंपारण में नागपंचमी  के मौके पर दो पक्षों में जमकर बवाल देखने को मिला। यहां महावीरी जुलूस के दौरान पथराव के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए इसके बाद इलाके की स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में अब बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इन इलाकों में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है।


दरअसल, मोतिहारी और बगहा में महावीर जुलूस पर पथराव और आगजनी के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की भी अपील की गई है। इसके साथ ही इलाके में माहौल को शांतिनुमा बनाने के लिए शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। जिसके बाद 59 लोगों के को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर इन लोगों को हिरासत में लिया है।