मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर नीतीश पर हमला, तेजस्वी ने कहा- बिहार को NDA ने सर्कस बना दिया

मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर नीतीश पर हमला, तेजस्वी ने कहा- बिहार को NDA ने सर्कस बना दिया

PATNA: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को सर्कस बना दिया है। उन्होंने सरकार से यह पूछा कि डबल इंजन की सरकार का बिहार को क्या फायदा मिला है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज इसे लेकर ट्वीट किया है। जिसमें यह लिखा है कि "महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। बिहार में करोड़ों युवा बेरोजगार है। शिक्षा,चिकित्सा व सिंचाई व्यवस्था बदहाल है। अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा डबल इंजन सरकार का बिहार को क्या फायदा मिला? NDA ने बिहार को सर्कस बना दिया है। 


बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए कल यानि सोमवार को मतदान होंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए तेजस्वी यादव ने कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यही सवाल कर रहे थे और आज एक बार फिर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का बिहार को क्या फायदा मिला?