महागठबंधन में घमासान: भड़की कांग्रेस ने कहा- राजद ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया, हम तारापुर में भी दे सकते हैं उम्मीदवार

महागठबंधन में घमासान: भड़की कांग्रेस ने कहा- राजद ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया, हम तारापुर में भी दे सकते हैं उम्मीदवार

PATNA : बिहार में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले महागठबंधन में घमासान मच गया है. राजद पर भड़की कांग्रेस ने कहा है कि गठबंधन धर्म को नहीं निभाया गया है, अब कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान के साथ साथ तारापुर में भी उम्मीदवार दे सकती है. कांग्रेस ने कहा कि वह हर हाल में कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ने जा रही है.


दरअसल बिहार में कुशेश्वरस्थान औऱ तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया था तो तारापुर से राजद ने. हालांकि दोनों सीटों पर हार ही मिली थी. इन दोनों सीटों पर चुने गये जेडीयू विधायकों के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. कांग्रेस को उम्मीद थी कि 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह इस उप चुनाव में भी राजद उसके लिए ये सीट छोड़ेगी. लेकिन राजद ने आज तारापुर के साथ साथ कुशेश्वरस्थान से भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.


राजद के उम्मीदवारों के एलान के बाद कांग्रेस के वरीय नेता अशोक राम ने कहा कि उप चुनाव में राजद ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. लेकिन राजद ने गठबंधन औऱ कांग्रेस की भावनाओं का ख्याल नहीं करते हुए वहां से चुनाव लडने का एलान कर दिया है. कांग्रेस नेतृत्व सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है.


तारापुर से उम्मीदवार दे सकती है कांग्रेस
गौरतलब है कि अशोक राम ही कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे. हालांकि चर्चा ये भी थी कि वे अपने बेटे को भी चुनाव लड़ा सकते हैं. अशोक राम कई दफे वहां से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में राजद द्वारा उम्मीदवार घोषित कर दिये जाने के बाद उनका बौखलाना स्वभाविक लग रहा है. अशोक राम ने कहा कि जब उप चुनाव में गठबंधन टूट गया है तो कांग्रेस तारापुर से भी अपना उम्मीदवार दे सकती है.


वैसे राजद के सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली में लालू प्रसाद यादव ने ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास को बता दिया था कि इस दफे राजद खुद कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ेगी. लालू यादव ने कांग्रेस को ये भी कहा था कि अगर वह भी चुनाव ल़ड़ना चाहती है तो लड़ ले.