लोकसभा चुनाव में BJP को नहीं मिली बहुमत तो क्या होगा प्लान B? अमित शाह ने दिया जवाब; आरक्षण के मुद्दों पर भी साफ़ किया रूख

लोकसभा चुनाव में BJP को नहीं मिली बहुमत तो क्या होगा प्लान B? अमित शाह ने दिया जवाब; आरक्षण के मुद्दों पर भी साफ़ किया रूख

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। उससे पहले सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों जीत के दावें कर रही है। ऐसे में इन्हीं सवालों पर जब देश के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया गया कि,अमित शाह से जब पूछा गया कि यदि एनडीए को 272 से कम सीटें मिलीं तो क्या होगा? क्या आपने कोई प्लान बी तैयार किया है? इसके बाद अमित शाह ने इसका जवाब भी दिया है। 


अमित शाह ने कहा कि पहले तो मैं ऐसी कोई संभावना नहीं देखता की हमारी सरकार नहीं बनेगी। इसके बाद दूसरा सवाल कि यदि एनडीए की 272 सीटें नहीं आती हैं तो आपका प्लान बी क्या है तो मुझे यही कहना है कि प्लान बी तब बनाना पड़ता है। है, जब प्लान ए के सफल होने की 60 फीसदी से कम की संभावना हो। अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि मोदी जी प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आएंगे। 


अमित शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि यह देश विकसित तबने और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान हो। हर कोई मानता है कि 10 सालों में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है। इस देश के 60 करोड़ लाभार्थी हैं, जो पीएम मोदी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। इन लोगों का न कोई धर्म है और न जाति है, ना ही उम्र है। हमने 1 करोड़ 41 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। हमने देश के 4 करोड़ लाभार्थियों को आवास दिया है और 3 करोड़ देने वाले हैं। 32 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए हैं। 


उधर, सोशल मीडिया पर तीसरी बार सत्ता में आने पर आरक्षण हटाए जाने की अफवाहों को लेकर भी अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग लाखों किलोमीटर का टूर करते हैं। हम सिर्फ सोशल मीडिया नहीं देखते। मैं दोहरा देता हूं कि भाजपा का इस देश में जब तक एक भी सांसद है, तब तक कोई एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हटा नहीं सकता। नरेंद्र मोदी से बड़ा इन वर्गों का कोई हितैषी नहीं हो सकता।