लॉकडाउन में लफंगों का दुस्साहस, पटना में पायलट की पत्नी को दी रेप की धमकी

लॉकडाउन में लफंगों का दुस्साहस, पटना में पायलट की पत्नी को दी रेप की धमकी

PATNA :कोरोना संकट से भले ही देश-दुनिया परेशान है।लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में कैद है लेकिन इस मुश्किल घड़ी में लफंगे अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पटना में शरारती तत्वों के दुस्साहस का मामला सामने आया है। जिसके बाद सनसनी मची हुई है।


पटना के जक्कनपुर इलाके से एक मामला सामने आ रहा है। जहां एक पायलट की पत्नी को फोन कर लफंगों ने अश्लील बातें की। महिला के विरोध करने पर लफंगों ने उन्हें हत्या और रेप की धमकी दे डाली। इसके बाद डरी सहमी पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो लफंगा उनसे भी उलझ गया और धमकी देने लगा ।लफंगे की धमकी के बाद दोनों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।


पायलट की पत्नी स्कूल की प्रिंसिपल भी हैं। इस मामले में पीड़िता की ओर से साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी है। पटना पुलिस की साइबर सेल मामले की छानबीन में जुट गयी है।