चुनावी साल में लालू की जीवनी पर फिल्म, मई में रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म 'लालटेन'

चुनावी साल में लालू की जीवनी पर फिल्म, मई में रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म 'लालटेन'

PATNA : बिहार में चुनावी साल में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर बनी फिल्म "लालटेन" रिलीज होगी. इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. फिल्म के निर्माता इसे मई में रिलीज करने का एलान कर रहे हैं. चुनावी साल है लिहाजा फिल्म को दर्शक मिल जायेंगे वहीं RJD को थोड़ा फायदा मिलने की भी उम्मीद होगी.


लालू पर बनी फिल्म लालटेन
फिल्म के निर्माता उत्तर प्रदेश के बलिया के यश कुमार हैं. यश कुमार ही इस फिल्म में लालू प्रसाद यादव का किरदार भी निभा रहे हैं आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. डबिंग का काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जायेगा. इसके बाद मई में फिल्म को रिलीज कर दिया जायेगा.


यश कुमार के मुताबिक उनकी भोजपुरी फिल्म लालटेन में राबड़ी देवी की भूमिका भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री स्मृति सिन्हा कर रही है. फिल्म में रामविलास पासवान भी दिखेंगे जिनका रोल अरूण सिंह काका निभा रहे हैं. लालू पर आधारित फिल्म लालटेन की शूटिंग लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव के साथ ही मुंबई, लखनऊ, गुजरात और पटना में की गयी है.


फिल्म के निर्माता यश कुमार ने बताया कि लालटेन फिल्म में लालू प्रसाद यादव के बचपन से लेकर राजनेता के रूप में उनकी भूमिका और पटना से लेकर दिल्ली की सियासत में उनके प्रभाव को दिखाया जायेगा. ये भी दिखाया जायेगा कि लालू ने कैसे समाज को बदल डाला. फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि बिहार के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म को अच्छी तादाद में दर्शक मिलेंगे. यश कुमार के मुताबिक बिहार में लालू प्रसाद यादव को चाहने वालों की अच्छी खासी तादाद है और वे फिल्म देखने जरूर आयेंगे.


RJD को फायदे की उम्मीद
वैसे चुनावी साल में इस फिल्म के रिलीज होने से लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को फायदे की भी उम्मीद है. चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव बिहार के युवाओं के जेहन से उतरते जा रहे हैं. ये फिल्म फिर से उन्हें चर्चा में ला सकती है.