लालू यादव को लेकर 6 महीने में होगा सबसे फैसला, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में सुनवाई है जारी

लालू यादव को लेकर 6 महीने में होगा सबसे फैसला, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में सुनवाई है जारी

PATNA : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही इस वक्त जेल से बाहर हैं। भले ही उन्हें झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी हो लेकिन लालू से जुड़े चारा घोटाला मामले में सबसे बड़े केस के अंदर 6 महीने में फैसला आने वाला है। लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में 6 महीने के अंदर फैसला आ सकता है। चार मामलों में लालू प्रसाद को सजा हो चुकी है। 


आपको बता दें कि 25 साल पुराने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 की सुनवाई वर्चुअल मोड पर शुरू हो चुकी है। हर दिन एक घंटे सुनवाई के लिए निर्धारित है। इसके साथ ही डोरंडा कोषागार से लगभग 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य 110 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। कोरोना के कारण पिछले 15 महीने में केवल 12 डेट पर सुनवाई हुई थी। लेकिन अब तीन महीने बाद मामले की सुनवाई फिर से सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि के कोर्ट में वर्चुअल मोड मदन शुरू हो गयी है। फिलहाल इस मामले में सीबीआई की तरफ से स्पेशल पीपी बीएमपी सिंह बहस कर रहे हैं। इस मामले में 26 फरवरी को बचाव पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद मामला बहस पर चला गया था।




इस कांड में 170 आरोपियों पर चार्जशीट किया गया था। पांचवें केस की पहली चार्जशीट 8 मई 2001 को 102 आरोपियों पर और दूसरी 7 जून 2003 को 68 आरोपियों पर की गई थी। कोर्ट ने सितंबर 2005 में आरोप तय किया था। इस मामले में सीबीआई ने 11 मार्च 1996 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।