रिम्स में भर्ती लालू की हुई कोरोना जांच, आज आयेगी रिपोर्ट

रिम्स में भर्ती लालू की हुई कोरोना जांच, आज आयेगी रिपोर्ट

RANCHI : रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का कोरोना टेस्ट कराया गया है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने ये जानकारी दी है. आज उनकी जांच रिपोर्ट आने की संभावना है.


क्यों करानी पड़ी जांच

रिम्स के एक डॉक्टर के मुताबिक शनिवार को लालू प्रसाद यादव की जांच के लिए स्वाब लिया गया. जांच रिपोर्ट आज यानि रविवार को आने की संभावना है. डॉक्टरों ने बताया कि एहतियात के तौर पर लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच करायी गयी है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि रिम्स को कोविड-19 के लिए विशेष अस्पताल बना दिया गया है. लालू यादव वहीं भर्ती है. लिहाजा एहतियातन उनका टेस्ट कराया गया है. वैसे लालू प्रसाद यादव को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. 

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती रखा गया है. रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव भर्ती हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए लालू यादव ने फिलहाल लोगों से मिलने से मना कर रखा है. हालांकि उनके करीबी माने जाने वाले चुनिंदा लोग लालू यादव से मुलाकात कर रहे हैं.

पिछले दिनों एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें लालू प्रसाद यादव अपने वार्ड में झारखंड सरकार के एक मंत्री और तीन अन्य नेताओं के साथ बैठे नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रिम्स में भर्ती हैं और वहां दरबार लगा रहे हैं.