लालू के घर पर होती थी कुर्ता फाड़ होली, एक नेता का भी नहीं छोड़ते थे कपड़ा, देखें वीडियो

लालू के घर पर होती थी कुर्ता फाड़ होली, एक नेता का भी नहीं छोड़ते थे कपड़ा, देखें वीडियो

PATNA: बिहार की होली की बात हो अगर लालू प्रसाद की होली की बात न हो तो यह बेमानी होती है. लालू की कुर्ता फाड़ होली देश-विदेश में फेमस रहा है. लेकिन लालू के चारा घोटाला में जेल जाने के बाद उनकी होली फिकी हो गई. उनके आवास पर अब यह होली की हुड़दंग नहीं होती है. 

किसी को नहीं छोड़ते थे लालू

लालू होली भी अपने ही अंदाज में खेलते थे. नेताओं का कुर्ता भी फाड़ देते थे. ऐसे में जिस नेता का कपड़ा नहीं फटा वह दूसरे नेताओं से कपड़ा उनका फड़वा देते थे. इस दौरान लालू कपड़ा फाड़ने के लिए ललकारते रहते थे. उनके आवास पर घंटों होली होती थी. उनके आवास पर नेता तो बढ़िया कपड़ा पहनकर आते,लेकिन जाने के दौरान वह फटे हुए कपड़ों में लौटते थे. 

बैंड बजा के साथ होता था नाच भी

जश्न के दौरान बैंड बाजा बजता था. इस दौरान कई नेता डांस भी करते थे. रंग और अबीर जमकर उड़ता था. ठंडई के साथ ही खाने का इंतेजाम होता था. लालू के साथ होली खेलने का नेताओं को इंतजार रहता था, लेकिन लालू के जेल जाने के बाद से यह सब बंद हो गया है. लालू चारा घोटाले केस में सजायाफ्ता है. फिलहाल वह रिम्स में भर्ती है वह 15 बिमारियों से पीड़ित हैं.

देखें लालू की होली खेलने का वीडियो