लालू बोले- बिहार में अपराध की आई है सुनामी, अनुकंपाई CM नीतीश कान में तेल डालकर सो रहे हैं

लालू बोले- बिहार में अपराध की आई है सुनामी, अनुकंपाई CM नीतीश कान में तेल डालकर सो रहे हैं

PATNA:  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला हैं. लालू ने कहा कि बिहार में अपराध की सुनाई आई है. लेकिन सीएम रोकने के बदले कान में तेल डालकर सो रहे हैं. 

नीतीश को बताया अनुकंपाई सीएम

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को अनुकंपाई सीएम बनाया है. लालू ने ट्वीट किया कि’’ बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ़ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे है. बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है. प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं.’’

अपराध चरम पर

बिहार में अपराध इनदिनों चरम पर है. रोज अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है. आज ही गोपालगंज में अपराधियों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. बिहार में रोज कई हत्या हो रही है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार निशाना साध रहे है.