लालू के ‘’दो हज़ार बीस हटाओ नीतीश’’ नारे का जदयू ने दिया जवाब, नारा दिया ‘’दो हजार बीस, फिर से नीतीश’’

लालू के ‘’दो हज़ार बीस हटाओ नीतीश’’ नारे का जदयू ने दिया जवाब, नारा दिया ‘’दो हजार बीस, फिर से नीतीश’’

PATNA: बिहार में नारे और पोस्टर की राजनीति जारी है. आज फिर जदयू ने दो नया नारा दिया है. ‘’दो हजार बीस, फिर से नीतीश’’ और ‘’बीस-बीस तय नीतीश’’ को जारी किया है. एक नारे से जदयू ने लालू प्रसाद के नारे दो हजार बीस हटाओ नीतीश को जवाब दिया है. इसके जवाब में नारा दिया है कि दो हजार बीस फिर से नीतीश.


क्यों करे विचार ठीके तो है नीतीश कुमार

इससे पहले सितंबर 2019 में भी जदयू ने पोस्टर जारी किया था. उसमें नारा दिया गया था ‘’क्यूं करें विचार,ठीके तो है नीतीश कुमार’’ जारी किया था. इसके जवाब में राजद ने नारा दिया था कि’’ क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार’’.विधानसभा चुनाव से पहले ही अब तक जदयू ने कई नारे जारी कर चुकी हैं.

पोस्टर के जरिए राजद का विरोध

जदयू द्वारा लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन का हिसाब मांगे जाने को लेकर जारी पोस्टर के जवाब में राजद ने शुक्रवार को पोस्टर जारी किया था. राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था.  जदयू ने अपने पोस्टर में ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ लिखा था तो राजद ने अपने जवाबी पोस्टर में राजद ने ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’ लिखा था.