लालू के लिए 52 किस्म की सब्जी लेकर रिम्स पहुंचे समर्थक, RJD सुप्रीमो को होली में पुआ खाने की मिली इजाजत

लालू के लिए 52 किस्म की सब्जी लेकर रिम्स पहुंचे समर्थक, RJD सुप्रीमो को होली में पुआ खाने की मिली इजाजत

RANCHI : झारखंड में सरकार बदलने के बाद रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को अपने आम समर्थकों से मिलने की छूट मिल गयी है. लिहाजा बड़ी तादाद में उनके समर्थक मुलाकात के लिए रिम्स पहुंच रहे हैं. बिहार से आये लालू प्रसाद यादव के समर्थक आज 52 किस्म की सब्जियां लेकर उनसे मिलने पहुंचे. उधर डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार को देखते हुए होली के दिन उन्हें पुआ और पकौड़ी खाने की छूट दे दी है.


52 किस्म की सब्जियां
बिहार से आज बड़ी तादाद में लालू प्रसाद यादव के समर्थक रिम्स पहुंचे थे. आज शनिवार होने के कारण लालू से मुलाकात का दिन था. हालांकि लालू से सिर्फ तीन लोगों को मिलने की इजाजत है लेकिन झारखंड में सरकार बदलने के बाद बंदिशें हट सी गयी हैं. लिहाजा बड़ी तादाद में आम समर्थक लालू से मिलने पहुंचे थे.


लालू से मिलने आये लोग उनकी पसंद की 52 सब्जियां लेकर पहुंचे थे. इसमें हरा चना की झंगरी, देहाती कद्दू, पत्ते वाला प्याज, गांव की मूली, देशी धनिया पत्ता से लेकर दूसरी सब्जियां शामिल थीं. लालू के समर्थक अबीर-गुलाल के साथ भी पहुंचे थे. हालांकि लालू ने अबीर गुलाल से  परहेज किया.


डॉक्टरों ने होली के पकवान खाने की इजाजत दी
उधर लालू का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधरा आया है. ब्लड सुगर अब स्थिर हो रहा है. हालांकि लालू यादव को अभी भी मांसाहारी भोजन से परहेज करने की हिदायत दी गयी है. उन्हें दूध का छेना खाने से भी मना कर दिया गया है. डॉक्टरों ने लालू यादव को होली के दिन सीमित मात्रा में पुआ-पूडी और पकौड़ी खाने की इजाजत दी है. डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि एक दिन के लिए इसकी इजाजत दी सकती है. लेकिन मांसाहारी खाने पर पूरी तरह से रोक है.