लालू के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस गए हैं नीतीश... अब कुछ ही दिन के मेहमान! JDU में घमासान पर बोले गिरिराज सिंह

लालू के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस गए हैं नीतीश... अब कुछ ही दिन के मेहमान! JDU में घमासान पर बोले गिरिराज सिंह

PATNA: जेडीयू में चल रहे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के रचे चक्रव्यूह में बुरी तरह से फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि जितनी बैठकें करनी है कर लें लेकिन लालू प्रसाद अब उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे।


गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं और अब वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। लालू प्रसाद ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है। अवध बिहार चौधरी को विधानसभा का अध्यक्ष बनाना लालू के चक्रव्यूह रचने का पहला कदम था। विधानसभा के स्पीकर आरजेडी से हैं और सरकार बनाने के लिए राजद के पांच से छह विधायकों की जरुरत है और वे आरजेडी में आने के लिए तैयार हैं। नीतीश कुमार लालू के बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है और नीतीश कुमार उस चक्रव्यूह में फंस गए हैं। जितना बैठक करना है कर लें लेकिन अब वे कुछ ही दिन के मेहमान हैं, लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे। बता दें कि जेडीयू के भीतर पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि ललन सिंह से जेडीयू का अध्यक्ष पद छीनने वाला है। कहा जा रहा है कि लालू से ललन सिंह की करीबी को लेकर नीतीश कुमार काफी नाराज हैं।