लालू के राज में 118 नरसंहार : JDU ने दिलायी जंगलराज की याद, बताया पहले लोग दिन में भी घर से नहीं निकलते थे

लालू के राज में 118 नरसंहार : JDU ने दिलायी जंगलराज की याद, बताया पहले लोग दिन में भी घर से नहीं निकलते थे

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार में कुल 118 नरसंहार हुए थे। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने लालू राज की याद ताजा करते हुए इस चुनावी माहौल में एनडीए के घटक दल लगातार महागठबंधन पर हमलावर हैं। जेडीयू ने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए राजद पर एक बड़ा हमला बोला है। 


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को एक बार फिर बिहार में जंगलराज की याद ताजा करवा दी है। नीरज ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि रात की बात तो छोड़िए, पहले लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने से डरते थे। सोचते थे कि घर से बाहर निकले तो कब अपहरण हो जाएगा और कब मार दिए जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। जेडीयू लोगों को यह भी बताने में लगी है कि लालू राज और नीतीश राज में क्या अंतर है? पहले बिहार की हालत क्या थी और अब क्या है? 


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जंगलराज की याद को ताजा करते हुए कहा कि यह वही बिहार है जहां लालू के राज में 118 नरसंहार हुए और आज वही बिहार है जहां लोग चैन की सांस ले रहे हैं। अब देर रात तक महिलाएं पटना में नजर आती हैं। पहले वाली बात अब नहीं है। पहले तो लोग रात तो दूर की बात है दिन में भी अपने घरों से निकलने में डरते थे।