ललन सिंह ने JDU के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम बनायी, आरसीपी के करीबियों को नहीं मिली जगह

ललन सिंह ने JDU के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम बनायी, आरसीपी के करीबियों को नहीं मिली जगह

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के अंदर खाने से इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर सामने आ रही है. जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद पार्टी में संगठन की समीक्षा करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. पदाधिकारियों की नई टीम बना दी गई है. जेडीयू ने एक बार फिर से केसी त्यागी को पार्टी का प्रधान महासचिव बनाया है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं.


खास बात यह है कि ललन सिंह की नई टीम में आरसीपी सिंह के करीबियों को जगह नहीं मिली है. आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते पार्टी से नाराज होने वाले राजीव रंजन प्रसाद को अब राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. डॉ आलोक कुमार सुमन जो लोकसभा सांसद हैं, उन्हें एक बार फिर से कोषा अध्यक्ष की कुर्सी दी गई है.  इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव के पद पर सांसद रामनाथ ठाकुर, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, रामसेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, अफाक आलम खान और प्रवीण सिंह राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं.


इतना ही नहीं ललन सिंह के कारण आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल होने वाले विधान पार्षद कमरे आलम को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. साथ ही साथ ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले हर्षवर्धन सिंह भी अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होंगे.