ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड होने पर अमीर खान का छलका दर्द, बोले.. मुझे भी देश से है प्यार

ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड होने पर अमीर खान का छलका दर्द, बोले.. मुझे भी देश से है प्यार

DESK : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले मुश्किलों में घिरती हुईं नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है. साल 2015 में आमिर खान के जरिए दिए एक बयान की वजह से उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर अब आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है.


बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. एक एक्टर ही नहीं, बल्कि कितने लोगों के इमोशन्स जुड़े होते हैं. फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है. फिल्म रिलीज से पहले इस तरह की चीजें हर्ट करती हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. 


आमिर खान ने कहा कि मैं मानता हूं कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है. लेकिन मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है. मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से. मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें.


बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर छिड़े इस बवाल का असर फिल्म पर कितना पड़ेगा ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. साथ ही, फिल्म के बहिष्कार करने की मांग को किस हद तक स्वीकार किया जाता है ये आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा.