कुत्ते को बचाने के चक्कर में गई खुद की जान, सड़क हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत,दो घायल

कुत्ते को बचाने के चक्कर में गई खुद की जान, सड़क हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत,दो घायल

ARARIA : बिहार में रफ़्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आये दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर निकल कर सामने आती है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर सरकार और सामाजिक मैचों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लेकिन, इसके बाबजूद लोग अपने आदतों से पीछे नहीं हैट रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के पूर्णिया से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के कुसियारगांव बायो डायवर्सिटी पार्क फोरलेन के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक नेटवर्किंग कंपनी की मीटिंग में शामिल होने जा रहे दो युवक की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। 


बताया जा रहा है कि, नेटवर्किंग कंपनी के युवक अपनी मीटिंग में शामिल होने को लेकर कार से जा रहे थे, तभी उनके रास्ते में एक कुत्ता आ गया और उसी को बचाने के प्रयास में इनकी कार पहले पेड़ से टकरा गई।  इसके बाद अनियंत्रित कार वापस से डिवाइडर से टकरा गई।  जिसमें सार सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है।  जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 


इधर, इस घटना की सुचंना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसके साथ ही दोनों घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसको लेकर अररिया थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि, इस घटना में मृत  एक युवक की पहचान कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के चिकली मेहंदीपुर गांव के रहने वाले जोगिंदर राय के रूप में हुई है।