BJP अपना स्टैंड बदलते रहती है, उपेंद्र कुशवाहा बोले.. जातीय जनगणना पर उनके अंदर ही गतिरोध

BJP अपना स्टैंड बदलते रहती है, उपेंद्र कुशवाहा बोले.. जातीय जनगणना पर उनके अंदर ही गतिरोध

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा हर मसले पर अलग-अलग बयान दिए जाते हैं. जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी नेताओं द्वारा तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं. फिलहाल अभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दा जातीय जनगणना का है जिसको लेकर बीजेपी का स्टैंड क्लियर होना चाहिए. जातीय जनगणना देश के लिए बेहद जरूरी है और इसे हर हाल में इस बार लागू किया जाना चाहिए. 


पांचवें चरण के बिहार दौरे पर निकलने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बीजेपी में आंतरिक गतिरोध होने की बात कही. इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि बीजेपी को अपनी अंदरूनी सियासत ठीक करनी चाहिए. जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी के अंदर ही विवाद चल रहा है. बीजेपी में बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं. लेकिन कुछ लोग बीजेपी के अंदर से ही जातीय जनगणना पर सवाल खड़े करते हैं.