बिहार में सियासी लॉकडाउन खत्म, आज कुशवाहा का नीतीश सरकार के खिलाफ धरना

बिहार में सियासी लॉकडाउन खत्म, आज कुशवाहा का नीतीश सरकार के खिलाफ धरना

PATNA : देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भले ही 31 मई को खत्म हो रहा हो लेकिन बिहार में सियासी लॉकडाउन खत्म होता नजर आ रहा है। बिहार सरकार के खिलाफ विपक्षी दल आक्रामक तरफ से आज  जिलास्तर पर धरना का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुद पटना में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेंगे। 


उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में कोरोना महामारी के बीच पीड़ितों तक राहत पहुंचाने को लेकर सरकार की तरफ से मदद में हो रही कोताही क्वारंटाइन सेंटर में बदइंतजामी, गरीबों-किसानों और मजदूरों के साथ हो रही उपेक्षा के खिलाफ आज धरना का आयोजन किया है। कुशवाहा लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह विपक्षी दलों का सुझाव मानते हुए अपनी नीतियों में बदलाव करे।


उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सभी जिला मुख्यालयों पर एक 11 बजे से लेकर 1 बजे तक सांकेतिक के धरने पर बैठें। कुशवाहा खुद पटना में प्रदेश कार्यालय के पास धरने में शामिल होंगे। इस दौरान कुशवाहा ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है। रालोसपा अध्यक्ष ने बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों, सभी संस्थाओं, मजदूरों, किसानो, अधिवक्ताओं, शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ आम जनों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है।