सुपर ओवर बाउंड्री विवाद का समाधान तलाशेंगे कुंबले, ICC ने सौंपा जिम्मा

सुपर ओवर बाउंड्री विवाद का समाधान तलाशेंगे कुंबले, ICC ने सौंपा जिम्मा

DESK: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति अपनी अगली बैठक में बाउंड्री नियम समेत विश्व कप फाइनल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी. आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलर्डाइस ने ये जानकारी दी. इंग्लैंड ने 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता. मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड को 22 चौके और दो छक्के जड़ने के कारण विजेता घोषित किया गया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी. एलर्डाइस ने कहा, 'दुनिया भर की लगभग सभी टी-20 लीग में सुपर ओवर टाई होने पर बाउंड्री के नियम का इस्तेमाल होता है. हम भी उसी सुपर ओवर नियमों का इस्तेमाल करना चाहते थे, जो सभी पेशेवर क्रिकेट में उपयोग में लाया जाता है. यही कारण है कि इसे इस तरह लागू किया गया था. क्या इससे कुछ अलग हो सकता था इस पर हमारी क्रिकेट समिति विचार करेगी.'