मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को अपने ही विभाग के आदेश के बारे में जानकारी नहीं, बोले.. पता करूंगा कोरोना अलर्ट में शिक्षकों को किसने स्कूल बुलाया

मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को अपने ही विभाग के आदेश के बारे में जानकारी नहीं, बोले.. पता करूंगा कोरोना अलर्ट में शिक्षकों को किसने स्कूल बुलाया

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर राज्य भर में सतर्कता बरतते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद किया जा चुका है. पार्कों से लेकर जू और म्यूजियम तक में ताला लटका है लेकिन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हर दिन स्कूल में हाजिरी बनाने पहुंचना है. 

हद तो यह है कि शिक्षा मंत्री  कृष्णनंदन वर्मा  को अपने ही विभाग के इस आदेश के बारे में जानकारी तक नहीं है. आज विधानसभा में शिक्षा मंत्री से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस आदेश पर हैरत जताई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह आज ही विभागीय अधिकारियों को बुलाकर इस मामले पर बात करेंगे.


आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था जिसमें सरकारी स्कूलों में बच्चों के आने पर तो पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन शिक्षकों के लिए स्कूल आना अनिवार्य कर दिया गया था. सरकार के इस फैसले पर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने सवाल भी खड़े किए थे. बीजेपीएलसी नवल किशोर यादव ने सरकार से पूछा था कि क्या आज कोरोनावायरस बिहार के शिक्षकों पर बेअसर है. अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि उन्हें विभाग के इस आदेश के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.