कोसी नहर की प्रगति कार्य पर BJP विधायक संजय सरावगी ने सदन में सवाल उठाया, RJD ने भी दिया साथ

कोसी नहर की प्रगति कार्य पर BJP विधायक संजय सरावगी ने सदन में सवाल उठाया, RJD ने भी दिया साथ

PATNA : बिहार विधानसभा में बजट सत्र होली के बाद बुधवार से फिर से शुरू हुआ. प्रश्नकाल शुरू होते ही सबसे पहले भाजपा के विधायक संजय सरावगी ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से सवाल किया कि पश्चमी कोशी नहर परियोजना और बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना लंबे समय से चल रही है, यह कब तक पूरा होगा. बीजेपी विधायक को इस सवाल पर राजद विधायक का भी साथ मिल गया. 


बीजेपी विधायक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि सरकार पास इस योजना के लिए पूरा बजट है. उन्होंने कहा कि सारा काम 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के सात फेज में से छठा फेज का काम चल रहा है. जल्द ही अगला फेज शुरू हो जाएगा.


बीजेपी विधायक ने दरभंगा शहर को जाम से मुक्त करने के लिए रेलवे ओवर कंगवा गुमटी 28 के निर्माण कराने का सवाल उठाया जिस पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने जवाब  दिया कि रेलवे के साथ काम किया जा रहा है. अभी कई प्रोसेस बाकी है, जैसे ही रेलवे से मंजूरी मिल जाएगी पुल बन जाएगा. मंत्री के जवाब पर राजद विधायक ललित यादव भी खड़े हो गए और बोले की 6 ओवर ब्रिज का मामला है, उस के लिए एक समय निर्धारित कर दीजिये.


बीजेपी विधायक सरकार से समय की मांग करते रहे और राजद विधायक का भी साथ मिल रहा था. इस बीच अध्यक्ष ने दूसरे सदस्य को सवाल पूछने के लिए निर्देश दिया. इस बीच ललित यादव खड़े होकर अपनी मांग कर रहे थे. जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  यह प्रशन काल चल रहा है राजनीति काल नहीं.