खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी : बिहार में मेडल लाओ और सरकारी नौकरी पाओ, बोले तेजस्वी ... आज खेल कर बन रहे BDO और दारोगा

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी : बिहार में मेडल लाओ और सरकारी नौकरी पाओ, बोले तेजस्वी ... आज खेल कर बन रहे BDO और दारोगा

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आ यानी रविवार को एक कार्यक्रम में  एक बार फिर से मेडल लाओ नौकरी पाओ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिर्फ पढ़ाई-लिखाई ही नहीं खेलकूद में भी ध्यान देने की जरूरत है। बिहार में मेडल लाकर कोई बीडीओ, कोई इंस्पेक्टर बन रहा है। जल्द ही 81 लोगों को नौकरी दी जाएगी।


तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जो मेडल लाएगा, वो नौकरी पाएगा। बेरोजगारी आज की तारीख में दुश्मन है। युवा पढ़ लिखकर भी नौकरी नहीं पाते हैं। डिग्री रहती है लेकिन नौकरी नहीं मिलती। इसके लिए बिहार सरकार नई पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत 81 खिलाड़ियों को अधिकारी बनाया गया है। कोई एसआई तो कोई बीडीओ बन रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर जल्द ही इन सभी को जॉइनिंग लेटर जल्द दिया जाएगा। 


मालूम हो कि, बिहार सरकार की ओर से लगातार बेरोजगारों को नौकरी देने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में 1 लाख 20 हजार बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग सहित ग्रामीण कार्य विभाग में बंपर बहाली निकल रही है। साथ ही बिहार के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों और विभागों में नियुक्त किया जा रहा है। उसी कड़ी में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर आई है।


उधर, छात्र आंदोलन के नायक जय प्रकाश नारायण पर बनने वाली फिल्म में लालू यादव का भी किरदार होने की बात कहते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की इस फिल्म के निदेशक कल हमारे घर पापा से मुलाकात करने आए थे। सोनी लिव के पर यह वेब सीरिज आएगी। इसमें जय प्रकाश जी के दौरकी कहानी होगी। मेरे पिता लालू जी की भी कहानी होगी और बिहार की चर्चा होगी। यह सब बिहार में काम हो रहा है और यह अच्छी बात है।