Bihar: कटिहार में NIA की रेड से हड़कंप, फुलवारी शरीफ टेरर फंडिंग केस में PFI नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी

Bihar: कटिहार में NIA की रेड से हड़कंप, फुलवारी शरीफ टेरर फंडिंग केस में PFI नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी

KATIHAR: बिहार के कटिहार जिले में  NIA ने बुधवार सुबह छापेमारी की है. जिले के हसनगंज थाना इलाके के यूसुफ टोला में मो. नदवी के घर की तलाशी ली जा रही है. जो PFI नेता के रिश्तेदार भी है और नदवी फुलवारी शरीफ केस में टेरर फंडिंग मामले का मास्टरमाइंड है.


जानकारी के अनुसार PFI के फुलवारीशरीफ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बिहार, कर्नाटक और केरल में करीब 25 ठिकानों पर रेड मारी है. जहां जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में NIA की टीम ने लगभग 3 घंटे तक छापेमारी की. एनआईए के टीम ने नासिर हुसैन के घर कई दस्तावेज को खंगाला. वही स्थानीय लोगों के माने तो एनआईए ने पूछताछ के लिए महबूब आलम नदवी के भाई मोहम्मद जावेद को अपने साथ ले गईं. स्थानीय स्तर पर लोगों ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि आधिकारिक रूप से अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है.


मालूम हो कि जुलाई 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ में पुलिस की छापेमारी में PFI से जुड़े कुछ लोग पकड़े गए थे. इस रेड में इंडिया 2047 नाम का 7 पेज का डॉक्यूमेंट भी मिला है. जहां पता चला था कि अगले 25 साल में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की प्लानिंग की गई थी. इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी.