कानून व्यवस्था से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर प्रदर्शन, RJD विधायकों ने सदन पोर्टिको में की नारेबाजी

कानून व्यवस्था से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर प्रदर्शन, RJD विधायकों ने सदन पोर्टिको में की नारेबाजी

PATNA : गुरुवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया है. कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर आरजेडी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है.

हाथों में प्लेकार्ड लिए आरजेडी के विधायक सरकार के ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं कि राज्य में बेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है. लगातार युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भी आरजेडी के विधायकों ने प्रदर्शन किया है.