काल भैरव की पूजा कर 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे नरेंद्र मोदी : एक दिन पहले रोड शो भी होगा

काल भैरव की पूजा कर 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे नरेंद्र मोदी : एक दिन पहले रोड शो भी होगा

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 13 मई यानी कल पहुंचने वाले हैं। यहां पीएम मोदी एक रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में पहुंचे हुए हैं और उन्होंने आज काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। वहीं, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की एक टीम शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गई है। 


प्रधानमंत्री कल शाम पांच बजे रोड शो करेंगे और रात वाराणसी में ही बिताएंगे। इसके अलगे दिन मंगलवार को पीएम सुबह 10 बजकर, 15 मिनट पर काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 10 बजकर, 45 मिनट पर एनडीए नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही साथ सियासी माहौल को भी टटोलेंग। पीएम 11 बजकर, 40 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद 12 बजकर, 15 मिनट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे। 


वहीं,पीएम के रोड शो को सफल बनाने के लिए शनिवार को जन प्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। वे प्रमुख बाजारों में व्यापारियों और दुकानदारों के पास पहुंचे और उन्हें रोड शो के लिए आमंत्रित किया। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी का मानना है कि रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का सक्रिय होना जरूरी है। 


मालूम हो कि वाराणसी लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से पराजित किया था। कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर थे। पीएम मोदी के पक्ष में कुल मतदान का लगभग 64 फीसदी 6,74,664 वोट पड़े थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से परास्त किया था। पीएम मोदी के पक्ष में 56 फीसदी 5,81,022 वोट पड़े थे। अरविंद केजरीवाल को 2.09 लाख वोट मिले थे। उस समय भी कांग्रेस के अजय राय मात्र 75 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे।