ज्वेलरी शॉप से चोरों ने उड़ाए 18 लाख के जेवर, दुकानदारों में दहशत का माहौल

ज्वेलरी शॉप से चोरों ने उड़ाए 18 लाख के जेवर, दुकानदारों में दहशत का माहौल

PATNA : पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने गैस कटर से दुकान का शटर काटकर आभूषण और रूपये समेत 18 लाख की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए. 


वहीं दुकानदार द्वारा दुकान खोले जाने पर देखा गया कि आभूषण और रुपये गायब हैं. वहीं इलाके में लगातार हो रही चोरी से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति खास आक्रोश है. घटना के बाद एक तरफ जहां आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाये जा रहे हैं. 


इधर मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. आसपास और दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. साथ ही जल्द ही चोरों को पकड़ लेने का दावा कर रही है.