जीतन राम मांझी बोले- नीतीश जी, बंगला-बॉडीगार्ड तो दे दिया, अब मेरा बिजली बिल भी सरकारी खजाने से भर दीजिये

जीतन राम मांझी बोले- नीतीश जी, बंगला-बॉडीगार्ड तो दे दिया, अब मेरा बिजली बिल भी सरकारी खजाने से भर दीजिये

PATNA : बिहार में इस दफे सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर मेहरबान हैं. बिहार सरकार ने जीतन राम मांझी को सरकारी खर्च पर वो सब सुविधा उपलब्ध करा दिया है, जिसकी मांग वे काफी पहले से कर रहे थे. लेकिन मांझी अब फिर दुखी हैं. वे कह रहे हैं-नीतीश जी ने बंगला से लेकर जेड श्रेणी की सेक्यूरिटी तो दिला दी. लेकिन बंगले का बिजली बिल भरने का सरकारी प्रावधान नहीं किया. मांझी इससे परेशान हैं.


1 लाख के बिजली बिल भरने के बाद परेशान मांझी
दरअसल जीतन राम मांझी इन दिनों  सरकार से फिर व्यथित हैं. मीडिया से बात करते हुए मांझी ने बताया कि उनके सरकारी बंगले का बिजली बिल इस दफे लंबा-चौड़ा आ गया. सरकार ने विधायक होने के नाते बंगले का बिजली बिल देने की व्यवस्था की है. लेकिन उसकी सीमा है. इस दफे उन्हें बिजली बिल का एक लाख 04 हजार रूपये अपनी जेब से भरना पडा है.


मुफ्त बिजली दीजिये नीतीश जी
जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके जैसे नेता के लिए इतन बड़ा बिजली बिल भरना बेहद कठिन काम है. इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वे पूर्व सीएम के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करें. मांझी बोले-पूर्व मुख्यमंत्रियों को या तो पूरी तरह से मुफ्त बिजली मिलनी चाहिये या फिर सरकार उन्हें कम से कम 5 हजार यूनिट हर महीने मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था करे. पूर्व सीएंम कहां से बिजली बिल का पैसा भरेगा.


मांझी पर मेहरबान नीतीश ने खजाना खोला
वैसे जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से गदगद हैं. जीतन राम मांझी के मुताबिक पिछले साल 30 जुलाई को ही उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिख कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को ज्यादा सुविधायें देने की मांग की थी. नीतीश कुमार ने उनकी मांग में से ज्यादातर सुविधा उपलब्ध करा दी है. मांझी की मांग की थी पूर्व सीएम को 15 सालों तक मुफ्त सरकारी आवास देना चाहिये. उनके मुताबिक नीतीश कुमार ने ये कह दिया कि वे मौजूदा बंगले में जब तक चाहें रह सकते हैं.


जीतन राम मांझी ने कहा कि पिछले साल ही उन्होंने मांग की थी कि पूर्व सीएम को जेड प्लस की सुरक्षा मिलनी चाहिये. नीतीश कुमार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे दी है. भले ही सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में नहीं है लेकिन फिर भी मांझी की सुरक्षा के लिए जेड प्लस की तरह ही बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. मांझी ने पूर्व सीएम को एक साल में 5 लाख तक की हवाई औऱ रेल यात्रा की सुविधा देने, उनके चिकित्सा पर खर्च होने वाली राशि का सरकार द्वारा भुगतान करने जैसी भी मांग की थी. जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि उनकी लगभग सभी मांग नीतीश कुमार ने मान ली है.