जीत के बाद आज से NDA में शुरू होगा बैठकों का दौर, नीतीश कुमार ने JDU के बड़े नेताओं को बुलाया

जीत के बाद आज से NDA में शुरू होगा बैठकों का दौर, नीतीश कुमार ने JDU के बड़े नेताओं को बुलाया

PATNA : बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद आज से गठबंधन के अंदर बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा.  बीजेपी के तमाम बड़े नेता बीती रात ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके एक अणे मार्ग आवास पहुंचे थे और आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक नीतीश कुमार सुबह 11 बजे से जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक करेंगे और इसमें सरकार गठन के फार्मूले पर चर्चा होगी.

एनडीए गठबंधन में शामिल दोनों बड़े घटक दल यानी भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी और फिर उसके बाद एनडीए विधानमंडल दल की साझा बैठक. इस बैठक में ही नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि नीतीश कुमार कब मीडिया के सामने आकर जनादेश के लिए जनता का आभार जताएंगे. नीतीश कुमार संभवतः मीडिया के सामने आने से पहले बीजेपी के नेताओं से सरकार गठन के फार्मूले पर सब कुछ स्पष्ट कर लेना चाहते हैं.

एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी आज सुबह 10 बजे तक पटना पहुंच जाएंगे और वह पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. जीतन राम मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी और फिलहाल वह गया से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. उधर सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हारने के बावजूद मुकेश सहनी की भूमिका सरकार गठन में महत्वपूर्ण होने वाली है उनकी वीआईपी को 4 सीटें मिली हैं और एनडीए के 125 सीटों के बावत वाले आंकड़े में यह महत्वपूर्ण आंकड़ा है.