झारखंड में बम ब्लास्ट से 4 की मौत, 3 नाबालिग बच्चों की हालत नाजुक

झारखंड में बम ब्लास्ट से 4 की मौत, 3 नाबालिग बच्चों की हालत नाजुक

JHARKHAND: झारखंड के पलामू से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बम ब्लास्ट से 3 नाबालिग समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में 3 नाबालिग बच्चे बुरी तरह घायल हो गये हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। घटना मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


स्थानीय ग्रामीणों की माने तो घटना रविवार की शाम 5 बजे की है जब कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां कबाड़ा तोड़ रहा था। तभी एक बंद टिफिन में विस्फोट हो गया। इस घटना में कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां और 3 नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। 


जबकि 3 नाबालिग बच्चा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।