झारखंड चुनाव: RJD ने 5 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

झारखंड चुनाव: RJD ने 5 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. 

राजद ने हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, देवघर से सुरेश पासवान, चतरा से सत्यानंद भोक्ता और छतरपुर से विजय राम को उम्मीदवार बनाया है. 

बता दें कि झारखंड महागठबंधन में कुछ सीटों को लेकर विवाद चल रहा है. विश्रामपुर सीट पर राजद दावा कर रही है. लेकिन यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है. विवाद के कारण से जब सीटों की घोषणा हुई तो तेजस्वी यादव प्रेसवार्ता में नहीं गए. तब हेमंत सोरेन ने कहा था कि राजद को मना लिया जाएगा.  महागठबंधन ने राजद को 7 सीट दिया है. वही, जेएमएम को 43 और कांग्रेस के हिस्से में 31 सीटें आई है.