जेडीयू विधायक को लोगों ने फिर खदेड़ा, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मोहल्ले से भगाया

जेडीयू विधायक को लोगों ने फिर खदेड़ा, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मोहल्ले से भगाया

DARBHANGA :  सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को लगातार लोगों की नाराजगी झीनी पड़ रही है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सेे जदयू विघायक शशि भूषण हजारी की हालत ये हो गयी है चुनाव प्रचार में निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया है. चुनाव प्रचार करने निकले जदयू विघायक शशि भूषण हजारी को स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मोहल्ले से भगा दिया.


दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सेे जदयू विघायक शशि भूषण हजारी जिस गली-मोहल्ले में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में जाते हैं, ग्रामीण उनका विरोध करने लगते हैं. उनकी कार्यशैली से नाराज लोग मुर्दाबाद के बारे लगाने लगते हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल का हिसाब मांगा जा रहा है.  आपको बता दें कि जदयू ने एक बार फिर से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से शशि भूषण हजारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


जेडीयू की ओर से सिंबल दिए जाने के बाद शशि भूषण हजारी अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में उनकी काफी फजीहत भी हो रही है. घटना कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के पकाही गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय लोग उनके मोहल्ले से खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.