JDU सांसद ने लोकसभा में किया नागरिकता बिल का समर्थन,कहा- पाक से सताए लोगों को मिले सिटिजनशिप

JDU सांसद ने लोकसभा में किया नागरिकता बिल का समर्थन,कहा- पाक से सताए लोगों को मिले सिटिजनशिप

DELHI:  भाजपा के कई एजेंडे के विरोध का एलान कर चुके नीतीश कुमार अब विरोध का दिखावा करने से भी बच रहे हैं। इस बात पर मुहर भी लगती दिखी जब लोकसभा में  मोदी सरकार का नागरिकता संशोधन विधेयक पेश हुआ। जेडीयू ने अपने वादे के मुताबिक लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है।सदन में जेडीयू सांसद ने बिल के समर्थन में जेडीयू का पक्ष रखा । 

सदन में बिल के समर्थन में बोलते हुए राजीव रंजन सिंह ने कहा कि  हम इस बिल का समर्थन करते हैं। इस बिल को भारतीय नागरिकों के बहुमत और अल्पसंख्यक दोनों के प्रकाश में नहीं देखा जाना चाहिए। अगर पाकिस्तान के सताए गए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाती है तो मुझे लगता है कि यह सही बात है।

ट्रिपल तलाक और धारा 370 जैसे मसले पर जदयू ने जिस तरीके से विरोध का दिखावा किया था, इस दफे वैसा दिखावा भी नहीं करके सीधे समर्थन की बात सामने आयी थी। बता दें कि दोनों ही बिलों ने पेश होने के मौके पर जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर सरकार के काम को आसान बना दिया था।