JDU सांसद बैद्यनाथ महतो की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

JDU सांसद बैद्यनाथ महतो की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

DELHI : जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की तबीयत बिगड़ गई है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सांसद बैजनाथ महतो को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।


मंगलवार की शाम सांसद बैद्यनाथ महतो की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए बैद्यनाथ महतो दिल्ली में ही मौजूद थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया। जेडीयू सांसद की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि सांसद वैद्यनाथ महतो की सेहत में कोई बहुत ज्यादा सुधार नहीं है और डॉक्टर लगातार उनका मेडिकल ऑब्जरवेशन कर रहे हैं।