JDU ऑफिस में नीतीश कुमार, 7वीं बार CM बनने के बाद कार्यकर्ता और नेताओं से कर रहे मुलाकात

JDU ऑफिस में नीतीश कुमार, 7वीं बार CM बनने के बाद कार्यकर्ता और नेताओं से कर रहे मुलाकात

PATNA: सातवीं बार सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस पहुंचे हुए हैं. जेडीयू ऑफिस में वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 

नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेता तक पहुंचे हैं. सभी कोशिश कर रहे हैं कि नीतीश कुमार से मुलाकात कर वह अपनी बात कह सके. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक-एक कर सीएम नीतीश मिल रहे हैं. 

कई मंत्री भी पहुंचे

नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए कई जेडीयू कोटे के कई मंत्री भी पहुंचे हैं. विधायक के अलावे चुनाव में हारे उम्मीदवार भी जेडीयू ऑफिस पहुंचे हुए हैं. वह कैसे और क्यों चुनाव हारे उसके बारे में भी वह नीतीश कुमार को फीडबैक देंगे. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम बनने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं से जेडीयू ऑफिस में पहली बार मुलाकात  कर रहे हैं. इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए थे.