जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी सरकार के मंत्री को कहा देशद्रोही, पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी सरकार के मंत्री को कहा देशद्रोही, पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग

PATNA : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर हमलावार हैं. कुशवाहा ने शुक्रवार को कर्नाटक में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के एक मंत्री को देशद्रोही कह दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कभी सम्राट अशोक का अपमान तो कभी तिरंगे को मिटाने का अभियान-आखिर कैसे सहे हिन्दुस्तान? 


उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई से आग्रह किया कि अविलंब ऐसे देशद्रोही मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की कृपा की जाए. इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक के अपमान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. मालूम हो कि कर्नाटक के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बुधवार को यह कहा था कि आज से सौ या फिर पांच सौ साल बाद भगवा ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है.




विदित हो कि कर्नाटक में इस समय हिजाब विवाद चल रहा है. वहां स्कूल में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब लगाकर आने का विरोध किया जा रहा है. वहां के स्कूली छात्रों ने इसके विरोध में भगवा गमछा पहनना शुरू कर दिया है और स्कूल के प्रांगण में जहां तिरंगा फहराया जाता है वहां भगवा झंडा फहरा दिया था. इस पर कर्णाटक सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा था कि भविष्य में तिरंगे का स्थान भगवा ध्वज ले सकता है.


केएस ईश्वरप्पा ने कहा था कि भविष्य में  100 या 200 या 500 साल बाद भगवा ध्वज राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया था कि अभी तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. सभी लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए. उनके इसी बयान के बाद विवादित छिड़ गया. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मामलों को धार देते हुए बीजेपी पर हमला किया. इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर बयान जारी किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कभी सम्राट अशोक का अपमान तो कभी तिरंगे को मिटाने का अभियान-आखिर कैसे सहे हिन्दुस्तान?