जेडीयू ने 'सशक्त महिला-सक्षम महिला' का दिया नारा, बेटी दिवस के दिन जारी किया महिला सशक्तिकरण का वीडियो

जेडीयू ने 'सशक्त महिला-सक्षम महिला' का दिया नारा, बेटी दिवस के दिन जारी किया महिला सशक्तिकरण का वीडियो

PATNA :  हर साल सितंबर महीने के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जाता है. आज भी बड़े ही धूम धाम से देश भर में बेटी दिवस मनाया  जा रहा है. बेटियों के सपनों को उड़ान देने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल जेडीयू की ओर से 'सशक्त महिला सक्षम महिला' का नारा दिया गया है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जेडीयू की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है.


जनता दल यूनाइटेड की ओर से जारी किये गए 1 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो में नीतीश सरकार में बेटियों की उन्नति के लिए किये गए कार्यों को दिखाया गया है. बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए डॉटर्स डे मनाया जाता है और इस मौके पर जेडीयू ने 'सशक्त महिला सक्षम महिला' का वीडियो जारी कर महिला सशक्तिकरण का बड़ा सन्देश दिया है.



जनता दल यूनाइटेड की ओर से जारी इस वीडियो में बताया गया है कि नीतीश राज में बिहार की महिलाओं के लिए पचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत की. महिलाओं को शिक्षक नियोजन में भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. पुलिस भर्ती में भी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया. बिहार में जीविका के अंतगर्त अब तक 10 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिसमें 1 करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है.