तेजस्वी मुसीबत में बिहार को छोड़कर भाग जाते हैं, संजय झा ने पूछा.. कहां हैं नेता प्रतिपक्ष?

तेजस्वी मुसीबत में बिहार को छोड़कर भाग जाते हैं, संजय झा ने पूछा.. कहां हैं नेता प्रतिपक्ष?

PATNA:  बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता संजय कुमार झा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. झा ने कहा ने कहा कि जब बिहार में समस्या आती है वे बिहार छोड़ भाग जाते हैं. तेजस्वी मजदूरों को घर भेजने की बात कर लाखों लोगों की जान फंसाना चाहते हैं. 


तेजस्वी को दिमाग नहीं

झा ने कहा कि किसी को दिमाग होगा वे ऐसी बात नहीं करेंगे. देश में एक मात्र बिहार सरकार ही है जो बाहर फंसे मजदूरों को राशि मुहैया करा रही है.तेजस्वी यादव कहा हैं उनका लोगों के मदद के लिए आगे आना चाहिए. 

देशद्रोह का केस हो दर्ज

संजय झा ने महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन पर अफवाह फैलाकर भीड़ जुटाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ वो देशद्रोह और आतंकी गतिविधि है. केंद्र सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई. जिन लोगों ने अफवाह फैलाया उनपर देशद्रोह का मुकदमा हो. 


बाढ़ राहत के लिए तीन शिफ्ट में होगा काम

संजय झा ने कहा कि बाढ़ राहत की तैयारी के लिए समय काफी कम बचा है . ऐसे में तीन शिफ्ट में काम कराना होगा. 20-25 लॉकडाउन के कारण काम नहीं हो सका.  सीएम नीतीश ने काम शुरू कराने का निर्देश दिया है..कोशिश होगी कि रात और दिन काम कराकर 15 मई तक काम पूरा कराया जा सके.