लालटेन की बात हुई पुरानी, बिहार में घर-घर पहुंची बिजली

लालटेन की बात हुई पुरानी, बिहार में घर-घर पहुंची बिजली

PATNA:  जेडीयू ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और नया चुनावी वीडियो जारी किया है. वीडियो का कैप्शन दिया है कि अंधेरा छटा, आया उजाला, नीतीश कुमार ने बिहार बदल डाला. 



लालटेन युग खत्म

जेडीयू ने जो वीडियो जारी किया है उसमें दिख रहा है कि शाम के समय में एक युवक घर में लालटेन साफ कर रहा है. उसकी मां आती और बोलती है कि बबुआ यह सब क्या फालतू काम करते हो. उसके बाद बिजली का स्वीच दबाती है और एलईडी बल्ब जल जाता है. 


छोड़ों कल की बात पुरानी

बल्ब जलने के बाद आगे गाना बजता है कि छोड़ों कल की बात पुरानी, कल की बातें पुरानी नए, दौर में लिखेंगे नई कहानी. जिसके बाद युवक हाथ में लिए लालटेन को फेंक देता.  कैप्शन आता है बिजली पहुंची घर द्वार, रौशन है बिहार. बता दें कि इससे पहले भी जेडीयू ने कई वीडियो जारी किया है. चुनावी वीडियो में दिखाया गया है कि नीतीश कुमार ने बिहार को लेकर कौन-कौन सा काम किया है. जिससे बिहार में बदलाव हुआ है.