RJD को जवाब देने के लिए JDU ने लॉन्च किया फुलवरिया टू होटवार वेबसाइट, नरसंहार और घोटालों की जानकारी है अपलोड

RJD को जवाब देने के लिए JDU ने लॉन्च किया फुलवरिया टू होटवार वेबसाइट, नरसंहार और घोटालों की जानकारी है अपलोड

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ नेता बयान ही दे रहे थे, लेकिन अब जवाब देने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर रहे हैं. अपने वेबसाइट पर विपक्षी के काले कारनामों को अपलोड कर रहे हैं. आज जेडीयू ने भी आरजेडी को जवाब देने के लिए आज http://phulwariyatohotwar.com लॉन्च किया है. 

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जो होटवार इंजन का राजनैतिक और पारिवारिक वारिस है. धारा 420 का आरोपी है. कैदी नंबर 3351 के बेटा है. उनके सारे कारनामों का लेखा जोखा है. इस वेबसाइट में अब नई पीढ़ी के लोग भी सब देख पाएंगे. भ्रष्टाचार के जो राजकुमार है तेजस्वी इनका डीएनए अपराध का है. ये 420 के आरोपी हैं. इन्होंने बलात्कार के आरोपी को टिकट दे दिया. उसके प्रचार के लिए गए.

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को वंशानुगत रोग भ्रष्टाचार और अपराध है. इनसे इनका पुराना नाता है. आप संपत्ति के वारिस हो राजनीति के वारिस हो तो अपराध के वारिस कैसे नहीं होंगे? ये देश के इकलौते विपक्षी नेता हैं जिन पर 420 का केस चल रहा है. ये राजनीति को बदनाम करने वाली बात है. अपराध आज भी आप कर रहे हैं. बिहार को फिर से उसी काल में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिहार की जनता देख पाए उसके लिए ये वेबसाइट है. इस वेबसाइट की सामाजिक व अमन चैन में परिवर्तन के लिए भी अहम भूमिका है. नई पीढ़ी के लोग जान पाएंगे कि पहले क्या स्थिति थी. इस वेबसाइट की सामाजिक व अमन चैन में परिवर्तन के लिए भी अहम भूमिका है. नई पीढ़ी के लोग जान पाएंगे कि पहले क्या स्थिति थी.