JDU ने 39 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों के नामों का किया एलान, देखिए लिस्ट

JDU ने 39 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों के नामों का किया एलान, देखिए लिस्ट

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर जेडीयू से आ रही है. जेडीयू ने 39 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों का मनोनयन किया है. यह मनोनयन जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर किया गया है. 

दीपक पटेल को वाल्मीकिनगर, राजकिशोर ठाकुर को प.चंपारण, अशोक ओझा को पूर्वी चंपारण, विनय कुशवाहा को शिवहर, विपिन कुमार सिंह को सीतामढ़ी, शिवनंदन सिंह को मधुबनी, अंजीत चौधरी को झंझारपुर का जिम्मा दिया गया है. 


मोदीउद्दीन राइन को सुपौल, अविनाश कुमार को अररिया, पवन मिश्रा को किशनगंज, जीतेंद्र यादव को कटिहार, प्रहलाद सरकार को पूर्णिया, अमर कुमार चौधरी को मधेपुरा, विमल कुमार को दरभंगा, सत्य प्रकाश यादव को मुजफ्फरपुर, प्रदीप सिंह को वैशाली, चंद्रकेतु सिंह को गोपालगंज, राम नारायण पटेल को सीवान, नंदकिशोर सिंह को महाराजगंज, अरविंद राय को सारण, दुर्गेश राय को हाजीपुर, सुनील भारती को उजियारपुर, रॉबीन कुमार सिंह को समस्तीपुर, अंजनी कुमार सिंह को बेगूसराय, रामविनय सिंह को खगड़िया की जिम्मेवारी दी गई है.