जेडीयू विधायक का एक्सीडेंट, सड़क हादसे में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

जेडीयू विधायक का एक्सीडेंट, सड़क हादसे में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

SHEIKHPURA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जेडीयू के विधायक का एक्सीडेंट हो गया है. भीषण सड़क हादसे में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


घटना शेखपुरा जिले की है. जहां जेडीयू के विधायक रणधीर कुमार सोनी का एक्सीडेंट हो गया है. सड़क हादसे में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि एमएलए रणधीर कुमार सोनी लखीसराय के हलसी थाना के प्रतापपुर गाँव से लौट रहे थे. इस दौरान सिरारी के भदौस मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने उनकी गाड़ी को चकमा दिया. जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पुल से जा टकराई.


इस भीषण सड़क हादसे में जेडीयू विधायक की जान बाल-बाल बची है. उन्हें हल्की चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि विधायक रणधीर कुमार सोनी को सिर में चोटे आई हैं.  जबकि उनके साथ गाड़ी में बैठे विनय महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. जिले के सीनियर अफसरों ने विधायक से मुलाकात कर उनका हाल जाना है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.