JDU में आरसीपी की उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार, खींचतान के बीच दिल्ली हुए रवाना

JDU में आरसीपी की उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार, खींचतान के बीच दिल्ली हुए रवाना

PATNA: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होने हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर मंगलवार से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया हालांकि आरसीपी सिंह के दोबारा राज्यसभा भेजे जाने पर फिलहाल ससपेंस बरकरार है। जदयू में राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर जारी खींचतान के बीच आरसीपी सिंह दिल्ली रवाना हो गए।


इस दौरान आरसीपी सिंह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। आरसीपी गाड़ी के अंदर से ही हाथ जोड़ते हुए एयरपोर्ट के लिए निकल गए। आरसीपी सिंह के बिना कुछ बोले दिल्ली रवाना होने से साफ है कि फिलहाल उनकी उम्मीदवारी पर संशय की स्थिति है। आरसीपी की उम्मीदवारी को लेकर जेडीयू ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है।


पार्टी में अंदरखाने आरसीपी की उम्मीदवारी को लेकर खींचतान जारी है। जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की सीट भी जून में खाली होने वाली है। आज से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गया लेकिन जेडीयू की तरफ से आरसीपी के नाम की घोषणा नहीं होने से उनकी उम्मीदवारी पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


बता दें कि बिहार की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है। बिहार के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव शामिल हैं। 21 जून से 1 अगस्त 2022 के बीच इन सभी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।