JDU में नए सिरे से प्रकोष्ठों का गठन, केवल आधिकारिक घोषणा है बाकी

JDU में नए सिरे से प्रकोष्ठों का गठन, केवल आधिकारिक घोषणा है बाकी

PATNA : सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहे जनता दल यूनाइटेड के अंदर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जनता दल यूनाइटेड ने पिछले दिनों नेतृत्व परिवर्तन के बाद बिहार के सभी प्रकोष्ठ को भंग कर दिया गया था. अब एक बार फिर नए सिरे से प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. जेडीयू सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रकोष्ठों के गठन को मंजूरी दे दी है और अब केवल आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.


जेडीयू के अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ बीती रात बैठे थे. इस मुलाकात के दौरान ही प्रकोष्ठ के गठन को अंतिम रूप दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने जिन नेताओं को प्रकोष्ठ में जगह देने की तैयारी की थी उसकी पूरी लिस्ट ललन सिंह ने देखी. 


राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद ही अब इसे फाइनल किया गया है. हालांकि अभी भी आधिकारिक एलान का इंतजार है. फर्स्ट बिहार के पास जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दिव्यांशु भरद्वाज के कंधों पर दी गई है. इसके अलावे जदयू छात्र प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी पटना यूनिवर्सिटी से आने वाले एक छात्र को दी गई है.