JDU की एक और जंबो जेट कमेटी: ललन सिंह ने बनायी राष्ट्रीय कार्यसमिति, भूले-बिसरे सारे नेताओं को मिल गयी जगह

JDU की एक और जंबो जेट कमेटी: ललन सिंह ने बनायी राष्ट्रीय कार्यसमिति, भूले-बिसरे सारे नेताओं को मिल गयी जगह

PATNA: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शायद की कोई कार्यकर्ता नजर आये. सारे के सारे पार्टी के पदाधिकारी हैं. जेडीयू बिहार में अपनी पार्टी में सैकड़ों उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव बना चुकी है. जो बाकी बच गये उनके लिए 300 लोगों की राजनीतिक सलाहकार समिति बना दी गयी. अब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का एलान किया गया है. इसमें 98 नेताओं को जगह मिली है. 


जेडीयू की 98 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में नीतीश कुमार का नाम पहले नंबर पर है. इसमें केसी त्यागी को भी जगह मिल गयी है. केसी त्यागी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव हुआ करते थे लेकिन ललन सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया था. तब केसी त्यागी ने खुद कहा था कि वे पद पर नहीं बने रहना चाहते थे. लेकिन बाद में मुख्य प्रवक्ता और विशेष सलाहकार बनाया गया. अब उन्हें ऱाष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिल गयी है. 


नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार सरकार में जेडीयू के सारे मंत्री और जेडीयू के तमाम सांसदों का नाम शामिल है. साथ ही कृष्णनंदन वर्मा, सुधा चौधरी, शैलेश कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, विनोद यादव जैसे पूर्व विधायकों और भूले-बिसरे नेताओं का भी नाम शामिल है. देखिये जेडीयू की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति में किसका किसका नाम शामिल है.