JDU की आज वर्चुअल रैली, नीतीश कुमार करेंगे संबोधित

JDU की आज वर्चुअल रैली, नीतीश कुमार करेंगे संबोधित

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज जेडीयू की वर्चुअल रैली होने वाली है. इस रैली को सीएम नीतीश कुमार को संबोधित करने वाले हैं. यह रैली सुबह 11:30 बजे के करीब शुरू होगी. इसका नाम निश्चय संवाद दिया गया है. 

जेडीयू ऑफिस से होगा लाइव

वर्चुअल रैली को सीएम नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस में बने ‘कर्पूरी सभागार’ के मंच से ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित करेंगे. इसको बिहार के कई जगहों पर बड़े स्क्रीन पर निश्चय संवाद को सामूहिक रूप से लाइव देखने की तैयारी है. इसके अलावे विभिन्न सोशल मीडिया और पार्टी के वेबसाइट, सीएम और जेडीयू के फेसबुक पेज और ट्वीटर एकाउंट से नीतीश कुमार के समर्थक, प्रशंसक, जदयू के नेता-कार्यकर्ता और बिहार की जनता सीधे जुड़कर नीतीश कुमार के संबोधन को लाइव सुन सकेंगे. इसके अलावे जेडीयू के एप पर भी लोग रैली को लाइव देख सकेंगे. 


रैली को लेकर नेताओं में उत्साह

जेडीयू के इस वर्चुअल रैली को लेकर नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है. इस तरह का रैली का यह पहला लोगों का अनुभव होगा. इस से पहले जब भी रैली होता था तो मैदान में कार्यकर्ता से लेकर नेता तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहते थे. लेकिन कोरोना संकट में वर्चुअल रैली में जो जहां है वहीं  इस रैली को सुननेगा और देखेगा. जेडीयू की ओर से बताया गया है कि इस रैली को देखने के लिए रविवार तक ही 26 लाख 50 हजार लोगों को इस वर्चुअल रैली का लिंक भेजा जा चुका है. इस लिंक को खोल लोग जुड़ जाएंगे.