जेडीयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नीतीश, आरसीपी का जुड़ा नाम: यूपी चुनाव के लिए नयी लिस्ट हुई जारी

जेडीयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नीतीश, आरसीपी का जुड़ा नाम: यूपी चुनाव के लिए नयी लिस्ट हुई जारी

PATNA: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में जेडीयू के किसी उम्मीदवार के जीतने की संभावना कम से कम सियासी जानकारों को दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. लेकिन यूपी में जेडीयू के स्टार प्रचारक कौन बनेंगे इस पर पार्टी के अंदर दिलचस्प घमासान जरूर छिड़ा हुआ है. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की पहली सूची जारी की थी तो उसमें नीतीश कुमार औऱ आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया था. उसके बाद फजीहत हुई तो नयी सूची जारी हुई है. स्टार प्रचारकों की सूची में नीतीश कुमार औऱ आरसीपी सिंह का नाम जोड़ा गया है.


दरअसल जेडीयू ने यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे फेज के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है. इसमें नीतीश कुमार, आऱसीपी सिंह के साथ साथ ललन सिंह, केसी त्यागी औऱ उपेंद्र कुशवाहा समेत 15 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस सूची में रामनाथ ठाकुर, संजय झा, अशोक चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, जमा खान, रवींद्र प्रसाद सिंह के भी नाम शामिल हैं.


जेडीयू का खेल

जेडीयू ने इससे पहले यूपी में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी तो उसमें नीतीश कुमार औऱ आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं था. इससे पहला मैसेज तो ये गया कि नीतीश कुमार ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही सरेंडर कर दिया. बाद में पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी की सफाई आय़ी थी कि नीतीश कुमार डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे. यानि पटना से ही यूपी में जेडीयू उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे.


लेकिन सबसे बड़ा खेल आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं किये जाने पर हुआ था. यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू का एक धड़ा पहले से ही आऱसीपी सिंह पर हमला बोल रहा था और उसके बाद उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया. इसके बाद भड़के आऱसीपी सिंह ने सीधे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को दायें-बायें नहीं करने की सलाह दे डाली थी. आऱसीपी सिंह ने कहा था कि यूपी में जो पार्टी स्टार प्रचारक बने हैं उन्हें कौन जानता है. आरसीपी सिंह की नाराजगी के बाद उसी दिन पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी थी औऱ कहा था कि वे चुनाव प्रचार करने जायेंगे. अब चुनाव आय़ोग को सौंपी गयी सूची में आरसीपी सिंह का नाम शामिल किया गया है.