नीतीश की पार्टी का झारखंड में बुरा हाल, बाबूलाल मरांडी भी तालमेल को तैयार नहीं

नीतीश की पार्टी का झारखंड में बुरा हाल, बाबूलाल मरांडी भी तालमेल को तैयार नहीं

RANCHI: झारखंड को लेकर बड़े बडे उम्मीद पाल रहे नीतीश कुमार की पार्टी का झारखंड में कोई दूसरी पार्टी नोटिस लेने को तैयार नहीं है.  झारखंड में महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुके बाबूलाल मरांडी ने भी जदयू से तालमेल करने से साफ इंकार कर दिया है. इससे पहले जदयू नेताओं ने बाबूलाल मरांडी की जमकर तारीफ की थी लेकिन मरांडी नहीं पिघले.


जदयू से तालमेल से मरांडी का इंकार

बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में जदयू से तालमेल का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि जदयू भाजपा की सहयोगी पार्टी है. भले ही नीतीश कुमार झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर रहे हों लेकिन उनकी पहचान भाजपा के सहयोगी के तौर पर ही है. जेवीएम के अध्यक्ष ने कहा कि अगर वे जदयू से तालमेल करते हैं तो लोगों के बीच मैसेज ये जायेगा कि JVM पिछले दरवाजे से भाजपा से तालमेल कर रही है. लिहाजा JDU से तालमेल का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

काम नहीं आयी जदयू नेताओं की तारीफ

इससे पहले जदयू ने आज बाबूलाल मरांडी की जमकर तारीफ की थी. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि झारखंड चुनाव में JDU और JVM के बीच तालमेल की संभावनायें खुली हुई हैं. त्यागी ने कहा था कि बाबूलाल मरांडी की छवि बेहद साफ-सुथरी रही है, वह भ्रष्टाचारी और दागी छवि वाले लोगों के साथ गठबंधन नहीं कर सकते. जदयू नेताओं की  तारीफ का अर्थ यही निकाला जा रहा था कि जदयू उनसे तालमेल को बेकरार है. लेकिन तारीफ काम नहीं आयी.